स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच टीम इंडिया ने मेजबान टीम को मात देकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है. पहले मुकाबले में टीम के टीम इंडिया के कप्तान का बल्ला जमकर बोला था. साथ ही ओपनर शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी.
दूसरे मुकाबले में शिखर एंड कंपनी मेजबान को फिर से शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगे. वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी इस मैच में जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रविवार के मुकाबले में कांटे के टक्कर की उम्मीद होने की उम्मीद है.
टीम इंडिया की गेंदबाजील कमजोर
भारतीय टीम जहां तक संभव है अपने पहले मुकाबले की टीम में बगैर किसी बदलाव के साथ उतरेगी. भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया था.ऐसे में टीम इंडिया 350 रन के स्कोर को पार नहीं कर सकी. वहीं गेंदबाजी में भी पहले मैच में धार नजर नहीं आ रही थी. ऐसे में पहले मैच में हुई गलतियों से सबक लेते हुए टीम इंडिया बगैर किसी बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी.
वेस्टइंडीज करेगी पलटवार
वहीं कैरेबियाई टीम को जेसन होल्डर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से झटका लगा है. आराम के बाद उन्होंने टीम में वापसी की थी लेकिन कोरोना संक्रमण ने उनका मैदान में उतरने के वक्त में इजाफा कर दिया है. हालांकि की वेस्टइंडीज के टीम में एक से एक धुरंधर बल्लेबाज शामिल हैं. जो दूसरे वनडे में अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया की गेंदबाजों को तंग कर सकते हैं.
दोनों टीम की संभावित-11
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, रोवमन पॉवेल, काइल मेयर्स, रदर शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुदाकेश मोती, अकील हुसैन और जायडेन सिल्स.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक