नई दिल्ली. डिजिटल भुगतान के मामले में भारत ने बड़ी मिसाल कायम की है. वर्ष 2022 में भारत डिजिटल लेनदेन में शीर्ष पांच देशों की सूची में शीर्ष पर रहा. इस दौरान भारत में 8.95 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन किए गए. सरकार ने ये आंकड़े जारी किए हैं.

रियल टाइम पेमेंट में भी शीर्ष पर सरकारी वेबसाइट मायजीओवीइंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2022 में भारत के कुल डिजिटल लेनदेन का 46 फीसदी हिस्सा रियल टाइम पेमेंट का रहा, जिसमें यूपीआई की मदद से क्रांतिकारी बदलाव हुए. रियल टाइम पेमेंट में भी भारत शीर्ष स्थान पर है. मायजीओवीइंडिया ने ट्वीट किया, डिजिटल भुगतान परिदृश्य में भारत का दबदबा बना हुआ है. नवोन्मेषी समाधानों को व्यापक रूप से अपनाए जाने से हम कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हैं. कोलकाता. प्रमुख आर्थिक सलाहकार डॉ. वी अनंत नागेश्वरन ने शनिवार को कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर 6.5 के पूर्वानुमान को लेकर सरकार और आरबीआई का एक मत हैं. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद कहा कि 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

वर्ष 2022 में डिजिटल ट्रांजेक्शन में शीर्ष देश

रैंक देश डिजिटल ट्रांजेक्शन

2. ब्राजील 2.92 करोड़

3. चीन 1.76 करोड़

4. थाईलैंड 1.65 करोड़

5. दक्षिण कोरिया 80 लाख