स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 4 मैच की टेस्ट सीरीज चल रही है, सीरीज में 3 मुकाबले हो चुके हैं जहां टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है, सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जिसे लेकर आईसीसी ने अपनी रिपोर्ट दी है.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की, इस पिच पर पुजारा ने शतक लगाया और कोहली ने भी शानदार पारी खेली, शतक लगाने के बाद पुजारा ने इस पिच को लेकर कहा था कि अगर कोई दूसरी पिच होती तो वो जितने रन बनाए हैं उतने ही गेंदों में 140 से 150 रन के करीब बना सकते थे. ज्यादा गेंद खेलकर कम रन बनाने को लेकर पुजारा ने ये बयान दिया था, क्योंकि टीम इंडिया ने पहली पारी में धीमी बल्लेबाजी की थी. और आखिर में इस मैदान पर खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत भी हासिल की.
पिच को लेकर आईसीसी की रिपोर्ट
सिडनी मार्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न क्रिकेट क्लब का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का मेजबान बने रहने की बात को बढ़ावा मिला है, क्योंकि आईसीसी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद इस पिच को औसत दर्जा का कहा है. आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार मेलबर्न की इस पिच को औसत दर्जे का करार दिया गया है, जो पिछले साल एशेज सीरीज के दौरान ड्रॉ छूटे टेस्ट मैच की तुलना में बेहतर है. क्योंकि उस मैच के बाद एमसीजी की पिच को डिमेरिट प्वाइंट मिले थे.
गौरतलब है कि पिच को औसत दर्जा मिलने का मतलब है कि आईसीसी ने इस मैदान को कोई डिमेरिट प्वाइंट नहीं दिया है. आईसीसी के नियम के मुताबिक, अगर किसी मैच की जगह को पांच साल के अंदर पांच डिमेरिट प्वाइंट मिलते हैं तो उसका इंटरनेशनल दर्जा खत्म हो जाता है.