स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा यह मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है, जिसके के लिए एक दिन पहले ही टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है जिसमें 2 नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया है जो टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे। तो वहीं रिषभ पंत को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं क्योंकि टीम के परमानेंट कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौट चुके हैं, ऐसे में अजिंक्या रहाणे पर भी सबकी नजर रहेगी तो वहीं देखना यह भी दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में रहाणे की कप्तानी में कमबैक कर पाती है या नहीं।

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुनी है उसमें अजिंक्या रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल (डेब्यू), चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), हनुमा बिहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपिंग), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज (डेब्यू। को टीम में शामिल किया गया है।

विकेटकीपिंग में साहा की जगह पंत

सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है उसमें रिद्धिमान साहा की जगह पर विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत को शामिल किया गया है, बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और इस मैच में उन्हें चेंज करके ऋषभ पंत को टीम में लाया गया है।

गिल, सिराज को इस प्रदर्शन का मिला ईनाम

तो वहीं पारी की शुरुआत करने के लिए मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल को चुना गया है, शुभमन गिल इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर किया गया है क्योंकि पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं था। शुभमन गिल मेलबर्न में डेब्यू करने जा रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए डे नाइट प्रैक्टिस मैच में 46 और 65 रन के स्कोर बनाए थे इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुभमन गिल को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया गया है।

इसके अलावा तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज टीम में शामिल किए गए हैं डेब्यू करेंगे, मोहम्मद सिराज को भी प्रैक्टिस मैच में ही शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, सिराज ने भी प्रैक्टिस मैच में 5 विकेट हासिल किए थे।

लोकेश राहुल फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर

हालांकि इस टेस्ट मैच में भी लोकेश राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है जबकि लोकेश राहुल अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली टीम से बाहर थे तो लोकेश राहुल पर सबकी नजर थी कि शायद उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका अब मिलेगा लेकिन लोकेश राहुल को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।