स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खत्म हो चुका है जहां टीम इंडिया ने एक बड़ी जीत दर्ज की है इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है इसके साथ ही टीम इंडिया ने 4 मैच की टेस्ट सीरीज में एक-एक से बराबरी भी कर ली है, टीम इंडिया को जीत के लिए 70 रन का टारगेट मिला था जिसे भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच चौथे दिन ही खत्म हो गया।
टीम इंडिया की जीत, चार दिन में मैच खत्म
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टॉस का बॉस ऑस्ट्रेलिया बना और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे और पहली पारी में ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 131 रन की मजबूत और बड़ी बढ़त हासिल की थी, जिसके बाद दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके हालांकि पहली पारी से 5 रन ज्यादा जरूर बनाए लेकिन 200 रन पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी ढेर हो गई और इस तरह से टीम इंडिया को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज
मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों में पहली पारी में शुभमन गिल ने जहां 45 रन बनाए तो वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे की शतकीय पारी का अहम रोल रहा अजिंक्य रहाणे ने 112 रन की पारी खेली तो वही रविंद्र जडेजा ने रहाणे का भरपूर साथ दिया और शानदार 57 रन बनाए जिसकी बदौलत भारतीय टीम 326 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, वहीं दूसरी पारी में बात करें तो दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों में एक बार फिर से मयंक अग्रवाल फ्लॉप साबित हुए 5 रन पर आउट हो गए वहीं चेतेश्वर पुजारा भी फ्लॉप रहे 3 रन पर आउट हुए लेकिन शुभमन गिल जो की पारी की शुरुआत करने आए थे उन्होंने 36 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 40 गेंद में नाबाद 27 रन बनाए और इस तरह से टीम इंडिया ने 8 विकेट से मैच जीत लिया, दो विकेट खोकर भारतीय टीम ने 70 रन बना दिए।
मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज
मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मुकाबले में भी शानदार रहा भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात करें तो पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट मिले, रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया तो वहीं मोहम्मद सिराज जो कि पहली बार अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे थे उन्होंने दो विकेट हासिल किए, दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा टीम इंडिया के गेंदबाजों में दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए, उमेश यादव ने एक विकेट लिया, मोहम्मद सिराज को तीन विकेट मिले, रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले और रविंद्र जडेजा ने भी दो विकेट हासिल किया इस तरह से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने एक जबरदस्त जीत दर्ज की और चार मैच की टेस्ट सीरीज में एक एक से बराबरी कर ली है यह जीत अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली है मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।