स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज तो खत्म हो गई, जहां टीम इंडिया को  सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, और अब 5 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 मार्च से मतलब शनिवार से होने जा रही है, जिस पर सबकी नजर है.

सीरीज का पहला वनडे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम, उप्पल मैदान में खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.

मैदानी आंकड़े, टीम इंडिया के लिए टेंशन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के जिस मैदान पर मुकाबला खेला जाना है, उस मैदान में टीम इंडिया के लिए आंकड़े कुछ सही नहीं है, क्योंकि इस मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है, एक मैच साल 2007 में और एक मैच साल 2009 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

इतना ही नहीं इस मैदान में टीम इंडिया ने टोटल 5 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 3 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं 2 मैच ही टीम इंडिया जीत सकी है. अब देखना ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के इस पहले वनडे मैच में इस मैदान पर टीम इंडिया जीत का खाता खोल पाती है या नहीं.

टी-20 सीरीज में मिली हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैच की इस सीरीज से पहले 2  मैच की टी-20 सीरीज भी खेली गई जहां टीम इंडिया को सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि टी-20 सीरीज में तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब क्या 5 मैच की वनडे सीरीज में भारतीय टीम कमाल करेगी, देखना दिलचस्प होगा.