स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं।

पहले दिन टीम इंडिया

सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की। पारी की शुरुआत करने लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल मैदान पर उतरे जहां लोकेश राहुल तो एक बार फिर से फेल हो गए और 9 रन बनाकर आउट हो गए , लेकिन मयंक अग्रवाल ने एक बार फिर से शानदार पारी खेली। हलांकि मयंक अग्रवाल एक बार फिर से अपनी पारी में सधी शुरुआत को शतक में तब्दील नहीं कर सके। लेकिन टीम इंडिया को शानदार स्टार्ट देने में जरूर कामयाब रहे। मयंक अग्रवाल ने 77 रन की पारी खेली।

हलांकि इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट हो गए,  अजिंक्या रहाणे भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा के साथ हनुमा विहारी मैदान पर डटे हुए हैं।

चेतेश्वर पुजारा जहां 130 रन बनाकर अभी क्रीज पर डटे हुए हैं, तो वहीं हनुमा विहारी 39 रन बनाकर नाबाद हैं।

मैच में एक बार फिर से चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेली। पुजारा ने अपनी इस 130 रन की पारी में 250 गेंद में 16 चौके लगाए हैं। और अभी भी नाबाद हैं।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट झटक लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने जहां अबतक 2 विकेट निकाले हैं तो वहीं लॉयन और स्टार्क को 1-1 विकेट मिला है।