स्पोर्ट्स डेस्क-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट मैच में 2 दिन का खेल खत्म हो चुका है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जहां 369 रन पर सिमटी तो वहीं टीम इंडिया के भी दो विकेट गिर चुके हैं और टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं, अभी भी ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में टीम इंडिया से 307 रन आगे है हालांकि दूसरे दिन के खेल में 35 ओवर का मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया जिसके चलते तीसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन का खेल जैसे ही शुरू हुआ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में आगे बल्लेबाजी करनी शुरू की हालांकि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को 369 रन पर ढेर कर दिया ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में मार्नस लबूशेन ने 108 रन बनाए, कप्तान टिम पेन ने 50 रन की पारी खेली, कैमरून ग्रीन ने 43 रन बनाए और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 369 रन पर ढेर हो गई।

पहली पारी में इंडियन गेंदबाज

टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में टी नटराजन, शर्दुल ठाकुर, और वाशिंगटन सुंदर तीनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट निकाले, मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला और इस तरह से भारतीय टीम ने कंगारुओं की पहली पारी को समेट दिया।

पहली पारी में इंडियन बल्लेबाजी

पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की और 7 रन बनाकर शुभमन गिल आउट हो गए, शुभमन गिल को पैटकमिंस ने आउट किया, शुभमन गिल जब आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 11 रन था रोहित शर्मा ने जरूर पुजारा के साथ कुछ रन की साझेदारी की लेकिन 44 रन बनाकर वह भी आउट हो गए, रोहित ने 74 गेंद में 44 रन बनाए। इसके बाद स्कोर में  2 रन और जुड़े और दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं।

मैच में बारिश ने डाली खलल

हलांकि दूसरे दिन के खेल मे 35 ओवर का मैच बारिश में धुल गया, ब्रिसबेन में मैच के दूसरे दिन जमकर बारिश हुई जिसके चलते 35 ओवर का मैच नहीं हो सका।

तीसरे दिन इंडियन बल्लेबाजों पर नजर

अब तीसरे दिन के खेल में इंडियन बल्लेबाजों पर नजर रहेगी, क्या टीम इंडिया के बल्लेबाज अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर बना पाएंगे, पहली पारी में टीम इंडिया का वो कौन सा बल्लेबाज होगा जो बड़ा स्कोर बनाएगा। क्योंकि अगर मैच में टीम इंडिया को पकड़ बनानी है तो इंडियन बल्लेबाजों को पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।