स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में चार दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया फॉलोऑन खेलते हुए बिना कोई विकेट खोये दूसरी पारी में 6 रन बना लिए हैं। हैरिस और उस्मान ख्वाजा अभी नाबाद हैं।
टीम इंडिया ने दिया फॉलोऑन
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन पर समेट दिया। और ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने को दिया है।टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी ने 622 रन बनाकर पारी घोषित किया था। ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया की पहली पारी से 322 रन पीछे रहा।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 पर ढेर
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मैच के चौथे दिन 300 रन पर ढेर हो गई। मैच के चौथे दिन भी बारिश ने मैच पर खलल डाला और मैच के पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, लेकिन दूसरे सत्र में जब मैच शुरू हुआ तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जल्द ही समेट दी। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 236 रन बनाए थे। और मैच के चौथे दिन जब मुकाबला शुरू हुआ तो टीम इंडिया ने जल्द ही कंगारुओं की पहली पारी समेट दी। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका।
टीम इंडिया की गेंदबाजी
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नज़ारा पेश किया। भारतीय गेंदबाजों में मौजूद सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट निकाले, मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिला, जडेजा ने भी 2 विकेट हासिल किए, जसप्रीत बुमराह ने भी 1 विकेट हासिल किया।