स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की T20 सीरीज का आगाज 4 दिसंबर मतलब शुक्रवार के दिन से होने जा रहा है, सीरीज के पहले मुकाबले पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि भारतीय टीम इससे पहले अपने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में 3 मैच की वनडे सीरीज 2-1 से गंवा चुकी है, तो वहीं सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने अपना जीत का खाता भी खोला था, ऐसे में अब भारतीय फैंस की अपनी इस टीम से टी-20 में काफी उम्मीदें रहेंगी, अब देखना ये है कि क्या टीम इंडिया टी-20 सीरीज में जीत से आगाज कर पाती है या नहीं।

टी-20 सीरीज के लिए जो भारतीय टीम सेलेक्ट करके ऑस्ट्रेलिया भेजी गई है, उसमें अधिकतर खिलाड़ी वही हैं जो वनडे सीरीज की टीम में थे, टी-20 सीरीज के लिए जो टीम इंडिया है उसमें उसमें कप्तान विराट कोहली, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, जसप्रीत बुमराह, यूज़वेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नवदीप सैनी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।

इस टी-20 सीरीज में यह भी देखने वाली बात होगी की सीरीज के तीसरे वनडे मैच में युवा गेंदबाज टी नटराजन को डेब्यू करने का मौका दिया गया था और अब क्या T20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में उनको मौका मिलेगा, या नहीं, हालांकि उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की थी दो विकेट हासिल किए थे रन जरूर थोड़ी ज्यादा लुटाए थे लेकिन दो अहम विकेट जरूर हासिल किए थे रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या तो कमाल के लय में नजर आ रहे हैं शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगभग लगभग इनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय है इसके अलावा टी-20 सीरीज में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि टी-20 सीरीज में लोकेश राहुल को किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है क्योंकि  अभी हाल ही में लोकेश राहुल ने आईपीएल में कमाल की बल्लेबाजी की थी, लेकिन मौजूदा टीम इंडिया में लोकेश राहुल बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं ऐसे में उनसे मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी कराई जा रही है।