स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है, जहां दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है, और दो दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं, ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारतीय टीम की पहली पारी से 59 रन पीछे है जबकि 3 विकेट बाकी हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड 61 रन बनाकर नाबाद हैं और उनका साथ निभा रहे हैं 8 रन बनाकर मिशेल स्टार्क. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच का खाता भी नहीं खुला, हैरिस ने 26 रन बनाए, उस्मान ख्वाजा 28, शॉन मार्श 2, हैंड्सकॉम्ब 34, कप्तान टिम पेन ने 5 रन बनाए.
टीम इंडिया की गेंदबाजी
टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों में आर अश्विन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा दोनों ही तेज गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
पहली पारी में टीम इंडिया
टीम इंडिया की पहली पारी 250 रन पर सिमटी, जहां भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पुजारा ने 123 रन की शतकीय पारी खेली, हलांकि अनलकी रहे और रन आउट हो गए, इसके अलावा विराट कोहली 3 रन, मुरली विजय 11, लोकेश राहुल 2, अजिंक्या रहाणे 13, रोहित शर्मा 37 रन, रिषभ पंत 25 और आर अश्विन ने भी 25 रन बनाए.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
पहली पारी में ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों में हेजलवुड ने 3 विकेट निकाले, इसके अलावा स्टार्क, कमिंस, और लॉयन तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.