स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर मतलब गुरुवार से होने जा रही है सीरीज के पहले टेस्ट मैच पर सबकी नजर रहने वाली है वजह है मुकाबला डे नाईट होगा और भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट मैच खेलने जा रहा है,  यह टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दिन में 9:30 बजे से शुरू होगा तो वहीं मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा.

चार मैच की टेस्ट सीरीज

अपने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम सीरीज का पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेलेगी, जो कि गुरुवार से शुरू होने जा रहा है यह डे नाइट टेस्ट मैच होगा.

इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा जो कि 26 दिसंबर से खेला जाएगा यह मेलबर्न में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा. तो वहीं सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा सिडनी में यह मुकाबला होगा और यह मैच भी भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा.

और फिर इसके बाद सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से शुरू होगा जो कि भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा.

मौजूदा दौरे में टीम इंडिया

मौजूदा इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया 3 मैच की वनडे सीरीज और 3 मैच की ही टी-20 सीरीज खेल चुकी है, इस दौरे में वनडे सीरीज में तो भारतीय टीम को 2-1 से शिकस्त मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और T20 सीरीज में 2-1 से जीत भी हासिल की। और अब चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है तो उस पर हर किसी की नजर है क्योंकि अब देखना यह है कि क्या भारतीय टीम T20 के बाद टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल कर पाती है या नहीं.