स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 3 दिन का खेल खत्म हो चुका है मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों में वाशिंगटन सुंदर और शर्दुल ठाकुर की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की पहली पारी 336 रन पर सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 33 रन की बढ़त हासिल की है और अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मिली 33 रन की बढ़त और दूसरी पारी में बनाए गए 21 रन के साथ ही 54 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी

मैच में जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी और टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए टीम इंडिया की ओर से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज तो कुछ खास नहीं कर सके लेकिन जिन खिलाड़ियों को इस सीरीज में पहली बार मौका मिला था उन्होंने कमाल कर दिखाया वाशिंगटन सुंदर और शर्दुल ठाकुर ने गजब की बल्लेबाजी की और एक तरह से कहा जाए तो टीम इंडिया की मैच में फिर से वापसी कराई। वाशिंगटन सुंदर ने जहां 144 गेंद में 62 रन बनाए 7 चौके लगाए एक सिक्सर जड़ा, तो वहीं शर्दुल ठाकुर ने अपनी पारी में 115 गेंद में 67 रन बनाए 9 चौके लगाए 2  सिक्सर जड़ा, इसके अलावा रोहित शर्मा ने 44 रन की पारी खेली अजिंक्या रहाणे ने 37 रन बनाए, मयंक अग्रवाल ने 38 रन बना,ए ऋषभ पंत ने 23 रन बनाए चेतेश्वर पुजारा ने 25 रन बनाए और शुभमन गिल ने 7 रन की पारी खेली।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज

पहली पारी में ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा पांच विकेट जोश हेजलवुड ने हासिल किए,   इसके अलावा पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए वहीं फिरकी गेंदबाज नाथन लॉयन को एक विकेट मिला।

मैच के चौथे दिन इंडियन गेंदबाजों पर दारोमदार

इंडियन फैंस की नजर अब मैच के चौथे दिन इंडियन गेंदबाजों पर रहेगी क्योंकि क्रिकेट में कोई भी कमाल हो सकता है अगर इंडियन गेंदबाज मैच के चौथे दिन कंगारू बल्लेबाजों को दूसरी पारी में सस्ते में समेट देते हैं तो टीम इंडिया के पास एक मौका बन सकता है ऐसे में अब पूरा दारोमदार टीम इंडिया के गेंदबाजों पर है देखना दिलचस्प होगा कि मैच के चौथे दिन इंडियन गेंदबाज क्या कमाल करते हैं।