स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है जहां आज मैच का दूसरा दिन है, अब तक दो दिन के मैच खत्म होने तक भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 106 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट 347 रन पर घोषित की, पहली पारी में भारतीय टीम ने 241 रन की बढ़त हासिल की, और अब दो दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 152 रन 6 विकेट खोकर बना लिए हैं अभी भी बांग्लादेश की टीम भारत की पहली पारी से 89 रन पीछे है। जबकि 4 बल्लेबाज ही बाकी हैं।
पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी
मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो अजिंक्या रहाणे ने जहां अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं मैच के पहले ही दिन अपना अर्धशतक पूरा कर चुके कप्तान विराट कोहली ने अपना शानदार शतक भी पूरा किया, विराट कोहली ने जहां 136 रन बनाए, जिसके लिए 194 गेंद का सामना किया, अपनी इस पारी में कोहली ने 18 चौके लगाए, इसके अलावा अजिंक्या रहाणे ने 69 गेंद में 51 रन की पारी खेली, इस पारी में 7 चौके लगाए, चेतेश्वर पुजारा ने भी 55 रन की पारी खेली, रिद्धिमान साहा 17 रन बनाकर नाबाद रहे, जडेजा ने 12 रन बनाए। 21 रन बनाकर रोहित शर्मा पहले दिन के खेल में ही आउट हो गए थे, पहले दिन के खेल में ही मयंक अग्रवाल भी 12 रन बनाकर आउट गए थे।
पहली पारी में बांग्लादेश की गेंदबाजी
बांग्लादेश की गेंदबाजों की बात करें तो पहली पारी में बांग्लादेश के गेंदबाजों में अल-अमीन-हुसैन और इबादत हुसैन दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट निकाले, इसके अलावा दो विकेट अबु जायेद को मिला, जबकि एक विकेट ताजुल इस्लाम ने हासिल किया।
दूसरी पारी में बांग्लादेश की बल्लेबाजी
दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने दिन का खेल खत्म होने से पहले 6 विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं अभी भी बांग्लादेश की टीम भारत की पहली पारी से 89 रन पीछे है जो उनके बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है, जिस तरह की गेंदबाजी इस समय टीम इंडिया के तेज गेंदबाज कर रहे हैं, बांग्लादेश के बल्लेबाजों में मुश्फिकर रहीम अभी 59 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं महमुदुल्लाह ने 39 रन बनाए।
एक बार फिर से दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके, हलांकि बांग्लादेश की टीम को अभी अपने सीनियर बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम से जरूर कुछ उम्मीदें रहेंगी।
दूसरी पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी
दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाजों का कहर फिर से जारी है, टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों में ईशांत शर्मा ने पहली पारी में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने के बाद दूसरी पारी में भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, ईशांत शर्मा ने दूसरी पारी में अबतक 4 विकेट हासिल कर लिए हैं। जबकि उमेश यादव को अभी 2 विकेट मिले हैं।
पहली पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी
पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था, टीम के तेज गेंदबाजों ने ही बांग्लादेश की पहली पारी को समेट दिया, टीम इंडिया के गेंदबाजों में पहली पारी में ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट निकाले, इसके अलावा 3 विकेट उमेश यादव ने हासिल किए जबकि 2 विकेट मोहम्मद शमी को मिला।