ढाका। भारत के साथ खेले जा रहे तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया है. ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 23 बना लिए हैं. बांग्लादेश श्रंृखला के पहले मैच में जीत हासिल की थी.

भारत की ओर से शहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल और कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं बांग्लादेश ने हसम महमूद की जगह नासूम को टीम में जगह दी है.

अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के ओपनर अनामुल को 11 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. इसके एक गेंद पहले ही अनामुल कैच आउट होते-होते बजे थे, जब कप्तान रोहित शर्मा ने उनका कैच ड्राप कर बैठे थे. कैच लेने के चक्कर में उंगली में लगी चोट की वजह से रोहित को मैदान से बाहर जाना पड़ा है.