स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच गुरुवार 7 नवंबर को खेला जाएगा, मुकाबला राजकोट में शाम 7 बजे से शुरू होगा. जहां टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा.
टीम इंडिया के लिए अहम है मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के दूसरे टी-20 मैच पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि सीरीज के पहले ही मैच में बांग्लादेश ने जिस तरह का खेल दिखाया और मैच अपने नाम कर लिया है, उससे मैच और रोमांचक हो चुका है. भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश की टीम ने आखिरी मोड़ पर शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था. और अब जब राजकोट में मुकाबला होना है तो टीम इंडिया के लिए अगर सीरीज में बने रहना है तो जीत बहुत जरूरी हो गया है.
क्योंकि अगर बांग्लादेश सीरीज में एक और मैच जीत लेता है तो फिर टीम इंडिया के हाथ से सीरीज निकल जाएगी.