स्पोर्ट्स डेस्क-  अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को खेला गया, जहां बांग्लादेश ने एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को हरा दिया, और पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

मैच के खत्म हो जाने के बाद मैदान पर ही भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच झड़प भी देखने को मिली, जहां दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच आपसी बातचीत तो हुई ही, साथ ही कहासुनी के दौरान धक्का मुक्की भी देखने को मिली, जिसे लेकर अब बाजार गर्म हो चुका है।

इस घटना को लेकर तरह तरह के बयान लोगों और क्रिकेट के जानकारों के आ रहे हैं, तो वहीं आईसीसी ने साफ कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी, और फिर उस पर कोई भी फैसला लिया जाएगा।

भारतीय अंडर-19 टीम के मैनेजर अनिल पटेल ने कहा कि आईसीसी इस घटना का वीडियो देखने के बाद ही अपना कोई फैसला सुनाएगी।

इस घटना के बाद खिलाड़ियों की भी खूब आलोचना हो रही है तो वहीं दूसरी ओर अंडर-19 भारतीय टीम के मैनेजर अनिल पटेल का कहना है कि उन्होंने ऑफिशियल्स और मैच रेफरी से बांग्लादेश के खिलाड़ियों के व्यवहार के बारे में बात की है, और अब आईसीसी वीडियो देखने के बाद ही अपना कोई फैसला सुनाएगी।

गौरतलब है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम के बल्लेबाज एक बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सके थे, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जरूर शानदार 88 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके चलते टीम एक फाइटिंग और बड़ा टारगेट सेट करने में नाकाम रही, और बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने इस मौके  को भुनाते हुए पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का इतिहास बना दिया।