डाक विभाग ने अमेरिका के लिए डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है. यह कदम अमेरिका सरकार के हाल ही में जारी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर नंबर- 14324 के कारण उठाया गया है. ऑर्डर के तहत 29 अगस्त, 2025 से 800 डॉलर तक की वस्तुओं पर मिलने वाली ड्यूटी-फ्री छूट खत्म कर दी गई है. अब अमेरिका भेजी जाने वाली हर चीज पर कस्टम ड्यूटी लगेगी. हालांकि, 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम और लेटर/डॉक्यूमेंट पहले की तरह स्वीकार किए जाएंगे.

अमेरिका के कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने कुछ गाइडलाइन जारी की हैं, लेकिन ड्यूटी वसूली और दूसरे टेक्निकल प्रोसेस को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है. इसी वजह से एयरलाइंस ने 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए पार्सल और दूसरे सामान भेजने से इनकार कर दिया है.

ग्राहकों के लिए रिफंड का विकल्प

ग्राहक अगर पहले ही अमेरिका के लिए सामान बुक कर चुके हैं, तो वे पोस्टेज रिफंड ले सकते हैं. डाक विभाग ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सेवाएं जल्द बहाल करने की पूरी कोशिश की जाएगी.

क्या भारत में रजिस्टर्ड पोस्ट सर्विस बंद हो रही है?

बता दें कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इंडिया पोस्ट 1 सितंबर, 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट सर्विस बंद करने जा रहा है. प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे की पड़ताल की है. पीआईबी ने साफ कर दिया है कि रजिस्टर्ड पोस्ट बंद नहीं की जा रही है, बल्कि इसे स्पीड पोस्ट में मर्ज किया जा रहा है. रजिस्टर्ड पोस्ट की सभी जरूरी सुविधाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी. अब रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधाएं स्पीड के तहत मिलेंगी, जिससे लोगों को फायदा होगा और सेवा में कोई कमी नहीं आएगी.

आगे क्या होगा?

जिन लोगों ने पहले ही अपने पार्सल बुक करा लिए हैं और जिनकी डिलीवरी नहीं हो सकती, वे डाक शुल्क वापस ले सकते हैं। डाक विभाग का कहना है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द सेवाएँ फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह फैसला भारत और अमेरिका में चल रहे व्यापारिक तनाव के बीच आया है। अमेरिका ने हाल ही में भारतीय सामानों पर 50% का शुल्क लगाया है, जिसमें रूस से तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है। भारत ने इस फैसले को ‘अनुचित और अविवेकपूर्ण’ बताते हुए इसकी निंदा की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m