स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया, जो बिल्कुल ही गलत साबित हुआ. साउथ अफ्रीका की आग उगलती बॉलिंग के आगे टीम इंडिया पूरी तरह फेल हुई. भारत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गवांकर 133 रन बना पाई है.

पर्थ के वाका मैदान में भारतीय टीम के पतन की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के विकेट से हुई, जो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. और उसके बाद तो मानो टीम इंडिया के विकेट गिरने की लाइन लग गई. देखते ही देखते भारत के लिए दोनों मैचों में हाफ सेंचुरी लगाने वाले रन मशीन कोहली भी 2 अच्छे शॉट खेलकर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभलाते हुए 40 गेदों में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 68 रन बनाए. उसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा पार नहीं कर सका.

वहीं साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात की जाए तो लुंगी एनगिडी ने शानदार गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए. एनगिडी ने राहुल, रोहित शर्मा, कोहली और पांड्या का विकेट लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. वहीं वेन पार्नेल ने भी 3 विकेट अपने नाम किए, जिसकी बदौलत भारत केवल 133 रन ही बना सका. अब साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक