स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला गया. भारत ने इस मैच को 3 दिनों में ही अपने नाम करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी है. टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में दोनों पारियों में मिलाकर जड़ेजा ने सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ टीम इंडिया एक बार फिर तीनों फार्मेट में नंबर-1 के पायदान पर काबिज हो गई.

बता दें कि, भारत ने दूसरे मुकाबले को भी बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया है. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 263 रन बनाए थे. जहां उस्मान ख्वाजा का बल्ला बोला था. ख्वाजा ने पहली पारी में 81 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा पीटर हैंसकॉब ने भी 72 रनों की जूझारू पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. वहीं कप्तान कमिंस ने 33 रनों का योगदान दिया. पहली पारी में शमी ने 4 कंगारू बल्लेबाजों का विकेट चटकाया. वहीं जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.

वहीं 263 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए थे. जहां अक्षर का बल्ला एक बार फिर बोला. अक्षर ने पहली पारी में 74 रन बनाए. वहीं रन मशीन कोहली के बल्ले से भी 44 रन निकला. साथ ही अश्विन ने 37, रोहित ने 32 रनों का योगदान दिया.

तीसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कंगारुओं की टीम ने भारतीय स्पिनरों के सामने पूरी तरीके घुटने टेक दिए. जहां ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 113 रनों पर ढेर हो गई. ट्रेविस हेड ने 43 और लबुशाने ने 35 रनों की जुझारू पारी खेली. इसके अलावा पूरी टीम ताश के पन्नों की तरह बिखर गई. जिससे भारतीय टीम को जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने 6 विकेट रहते हुए ही हासिल कर लिया.

जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू

रविंद्र जडेजा चोट के कारण लंबे समय बाद इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं. उसके बाद भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है. सीरीज के पहले मुकाबल में भी जडेजा ने बल्ले और गेंद से कमाल कर टीम को जीत दिलाई थी. अब सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी प्रदर्शन को देहराते हुए दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट चटकाए हैं.

कोहली ने बनाया अनोखा रिकार्ड

भले भी कोहली का बल्ला टेस्ट सीरीज में ना चला हो, लेकिन कोहली के नाम एक अनोखा रिकार्ड दर्ज हो गया है. विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सबसे कम पारियों में 25 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने ये कारनामा 549 इंनिग में किया है. वहीं सचिन तेंदुलकर को 25 हजार रन बनाने में 577 पारियां लगी. पोंटिग ने 588 पारियों में ये कारनामा किया.