India beat Australia, Rohit Sharma Records : रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रनों की बारिश कर आलोचकों की बोलती बंद कर दी है. इस सीरीज से पहले उनसे कप्तानी छीन ली गई थी. संन्यास की अटलके तेज थीं. माना जा रहा था कि यह उनकी आखिरी वनडे सीरीज है, लिहाजा रोहित पर खुद को साबित करने का दवाब था, हिटमैन इस पर पूरी तरह खरा ऊतरे और सिडनी वनडे में शानदार शतक ठोक रिकॉर्ड की बारिश कर दी.

India beat Australia, Rohit Sharma Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सिडनी वनडे टीम इंडिया के नाम रहा. भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बैटिंग के दम पर आखिरी वनडे 9 विकेट से अपने नाम किया. हालांकि सीरीज 2-1 से गंवा दी, क्योंकि पहले दोनों ही मुकाबले टीम इंडिया गंवा चुकी थी. सिडनी के मैदान पर टीम इंडिया की जीत के हीरो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 125 बॉल पर 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन कूटे. विराट कोहली ने 81 बॉल पर 7 चौके लगाकर कुल 74 रन बनाए और विनिंग चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस मैच में रोहित शर्मा पूरे रंग में दिखे. उन्होंने इस मैच में 2 शतक ठोके और 5 रिकॉर्ड बनाकर तहलका मचा दिया.
एक ही मैच में 2 सेंचुरी
सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर 2 शतक कैसे पूरे किए. तो सबसे पहले 121 रनों की पारी खेलकर इंटरनेशल करियर का 50वां शतक पूरा किया. ये पहला शतक हुआ जबकि दूसरा शतक कैचों से पूरा किया. जी हां, रोहित ने इस मैच में 2 कैच लिए और भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 100 कैच लेने वाले दिग्गजों के खास क्लब में एंट्री मारी. इस तरह उन्होंने एक ही मुकाबले में 2 शतक ठोक दिए.
रोहित शर्मा ने बनाए 3 धांसू रिकॉर्ड
अब बात रिकॉर्ड की करते हैं. रोहित ने इस मैच में एक दो नहीं बल्कि 5 खास रिकॉर्ड भी बनाए. सिडनी के मैदान पर उनके नाम की धूम रही. रोहित ने कंगारू बॉलर्स को जमकर पीटा और चौके-छक्कों की बारिश की.
- पहला रिकॉर्ड- बसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विजिटिंग बैटर बने
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विजिटिंग बैटर बन गए हैं. उन्होंने 33वीं पारी में 5 वां शतक ठोक डाला. कोहली इस लिस्ट में 5 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कुमार संगकारा भी 5 शतकों के साथ कोहली की बराबरी पर हैं.
- दूसरा रिकॉर्ड- सीरीज के टॉप रन स्कोरर बने
रोहित शर्मा इस वनडे सीरीज में टॉप रन स्कोरर रहे हैं. उन्होंने 3 मैचों में 101.00 की औसत से कुल 202 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक फिफ्टी शामिल है. रोहित के बल्ले से 21 चौके और 5 छक्के निकले.
- तीसरा रिकॉर्ड- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दूसरे भारतीय
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ा. रोहित के नाम अब 2520 रन हो चुके हैं, जबकि कोहली के नाम 2456 रन हैं. नंबर एक पर मौजूद सचिन तेंदुलकर के नाम 3077 रन दर्ज हैं.
मैच का लेखा जोखा …
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 237 रनों का टारगेट रखा था. मिचेल मार्श ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. भारत की तरफ से हर्षित राणा ने 4 विकेट निकाले थे. फिर बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कमाल किया. रोहित ने जहां 121 रन कूटे तो वहीं विराट के बल्ले से 74 रन निकेल. दोनों जीत दिलाकर नाबाद लौटे. भारत ने 1 विकेट खोकर 38.3 ओवरों में 9 विकेट से मैच जीत लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

