नई दिल्ली। भारत ने आखिरकार चीन को पछाड़कर आबादी के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है. संयुक्त राष्ट्र के विश्व जनसंख्या ‘डैशबोर्ड’ (मंच) के अनुसार, भारत की आबादी 142.86 करोड़ हो गई है, वहीं चीन की आबादी 142.57 करोड़ है.
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत की 25 प्रतिशत जनसंख्या 0-14 (वर्ष) आयु वर्ग की, 18 प्रतिशत 10 से 19 आयु वर्ग, 26 प्रतिशत 10 से 24 आयु वर्ग, 68 प्रतिशत 15 से 64 आयु वर्ग की और सात प्रतिशत आबादी 65 वर्ष से अधिक आयु की है.
तीन दशक तक बढ़ेगी आबादी
अनुमानों के अनुसार, भारत की आबादी करीब तीन दशकों तक बढ़ते रहने की उम्मीद है. यह 165 करोड़ पर पहुंचने के बाद ही घटना शुरू होगी. विशेषज्ञों के अनुसार, भारत की जनसांख्यिकी एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न है. केरल और पंजाब में बुजुर्ग आबादी अधिक है, जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश में युवा आबादी अधिक है.
1.4 अरब अवसर के रूप में देखें
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की भारत की प्रतिनिधि और भूटान की ‘कंट्री डायरेक्ट’ एंड्रिया वोज्नार ने कहा कि भारत के 1.4 अरब लोगों को 1.4 अरब अवसरों के रूप में देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की सबसे अधिक 25.4 करोड़ आबादी युवा (15 से 24 वर्ष के आयुवर्ग) है. यह नवाचार, नई सोच और स्थायी समाधान का स्रोत हो सकती है.
नवीनतम खबरें –
- BEO बनने की चाहत में बना गुनहगार: शिक्षा विभाग के सचिव के नाम खुद को बीईओ बनाने जारी किया फर्जी आदेश, जांच के बाद मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
- ‘हमने बुधनी में लोकतंत्र को बिकते और पीटते देखा है’, हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का बीजेपी पर हमला, चुनाव में सहयोग के लिए मतदाताओं का जताया आभार
- तब क्यों नहीं दिलवा दिया विशेष राज्य का दर्जा?, चिराग पासवान ने तेजस्वी और राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, कहा- ये लोग सत्ता में…
- 9 महीने में पूरा होना था काम, लेकिन अब तक अधूरा पड़ा रैन बसेरा का काम, बेघर लोग फुटपाथ पर रात गुजारने को मजबूर, जिम्मेदारों पर कब होगा कार्रवाई?
- चित्रा त्रिपाठी को कोर्ट से झटका: जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी का आदेश बरकरार
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक