Sports News. शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गए मैच में विश्व चैंपियन जर्मनी को फिर से पराजित कर एफआईएच प्रो-लीग हॉकी (FIH Pro-League Hockey) में अपना विजयी अभियान जारी रखा. भारतीय टीम ने अभिषेक और सेलवम कार्ति के 2-2 गोल से जर्मनी पर 6-3 से यादगार जीत दर्ज की. भारत की जर्मनी के खिलाफ तीन दिन में यह दूसरी जीत है. इससे पहले शुक्रवार को खेले गए अपने पहले मैच में मेजबान टीम ने जर्मनी को 3-2 से हराया था.
इस जीत से हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम सात मैच में 17 अंक के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है. स्पेन के भी 17 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण भारत शीर्ष पर है. मैच के तीसरे ही मिनट में टॉम ग्रैमबुश ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर जर्मनी को बढ़त दिला दी. जर्मनी के लिए दो अन्य गोल गोंजालो पेइलाट (23वें मिनट) और माल्टे हेलविग (31वें मिनट) ने किए.
पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 5-4 से रोमांचक जीत दर्ज करने वाले भारत ने हालांकि 21वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर जुगराज सिंह के गोल से बराबरी हासिल कर ली. टीम के लिए अभिषेक (22वें और 51वें मिनट) और सेलवम कार्ति (24वें और 26वें मिनट) ने 2-2 गोल दागे जबकि एक अन्य गोल कप्तान हरमनप्रीत (26वें मिनट) ने किया जिससे भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक