स्पोर्ट्स डेस्क. युवाओं से भरी टीम इंडिया ने शनिवार शाम एशिया कप हॉकी के सुपर-4 मुकाबले में जापान को 2-1 से हराया. भारत ने पहले क्वार्टर का खेल खत्म होने तक जापान पर 1-0 की बढ़त बना ली थी. भारत की तरफ से पहला गोल मनजीत सिंह ने किया था और टीम को अहम बढ़त दिलाई थी. दूसरे हाफ के 18वें मिनट में जापान को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे टीम ने गोल में बदल दिया. जापान के नेवा ने गोल करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया.
दूसरे हॉफ में कोई गोल भारत की तरफ से नहीं किया गया और हाफ टाइम तक दोनों का स्कोर एक-एक से बराबर रहा. तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की और खेल के 34वें मिनट में पवन राजभर ने भारत के लिए दूसरा गोल दागकर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. इस दौरान जापान की टीम ने काफी कोशिश की, लेकिन भारत के मजबूत डिफेंस के सामने इस टीम की एक नहीं चली. तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने तक भारत ने जापान पर 2-1 की बढ़त बनाए रखी.
सुपर-4 टीमें खेलेंगी 3-3 मुकाबले
सुपर-4 में भारत के साथ जापान, दक्षिण कोरिया और मलेशिया ने जगह बनाई है. प्रतियोगिता के सुपर-4 राउंड में पहुंची चारों टीमें अब आपस में तीन-तीन मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
10 प्लेयर्स पहली बार ब्लू जर्सी में उतरे
प्रतियोगिता में 10 प्लेयर्स ने इंटरनेशनल डेब्यू किया है. इससे पहले इन खिलाड़ियों ने सीनियर टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है. बतौर मेजबान पहले ही वल्र्ड कप-2023 के लिए क्वालिफाई कर चुकी टीम इंडिया ने एशिया कप में युवाओं को मौका दिया, ताकि उन्हें अनुभव मिल सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें