मुंबई। भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 372 रनों से शिकस्त देकर अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीत ली है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था.

भारत की ओर से जीत के लिए 540 रन के लक्ष्य का पीछा करने चौथे दिन उतरी न्यूजीलैंड की टीम 167 रनों पर धराशाई हो गई. भारतीय टीम के हीरो जयंत यादव रहे, जिन्होंने 14 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं आर अश्विन ने भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 22.3 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके.

न्यूजीलैंड की ओर से डेरेल मिशेल ने सर्वाधिक 60 रन बनाए, वहीं हेनरी निकोलस ने 44 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अहम योगदान नहीं दे पाए.