स्पोर्ट्स डेस्क- एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया, जहां भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी, और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

8 विकेट से जीता भारत

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया, लेकिन बड़ा स्कोर सेट नहीं कर सकी, और टीम इंडिया के सामने 163 रन का टारगेट रखा, जिसे भारतीय टीम ने बड़ी ही आसानी से 2 विकेट खोकर 29 ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी 52 रन की पारी खेली, इसके लिए 39 गेंद का सामना किया, अपनी इस अर्धशतकीय पारी में रोहित ने 6 चौके और 3 सिक्सर लगाए।

इसके अलावा शिखर धवन ने 46 रन बनाए, 56 गेंद का सामना किया।  और फिर अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने 31-31 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी

बात पाकिस्तान के बल्लेबाजों की करें, तो भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान को जो शुरुआती झटके दिए थे, पूरे मैच के दौरान इस शुरुआती झटके से पाकिस्तान उबर नहीं सका, और आखिर में उसे करारी हार झेलनी पड़ी, पाकिस्तान के बल्लेबाज भारत के खिलाफ इस मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए, इसके अलावा शोएब मलिक ने 43 रन की पारी खेली, मलिक  को रायुडू ने रन आउट कर दिया, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, और पूरी टीम 43.1 ओवर में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । 

टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी

हांगकांग के खिलाफ खेले गए मैच में भले ही भारतीय टीम के गेंदबाजों को पहले विकेट लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ तो भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान को ऐसे शुरुआती झटके दिए, जिससे पाक टीम उबर नहीं सकी, टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, भारतीय टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट निकाले, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट और कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।