स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम ने स्पेन के सैंटांडर में विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने चौथे और अंतिम ग्रुप-बी मुकाबले में स्लोवेनिया को 5-0 से शिकस्त दी. विग्नेश थाथिनेनी और श्रीनिधि नारायणन की मिश्रित युगल जोड़ी ने जिगा पोडगोरेस्क और स्पेला एलिक की जोड़ी को 21-11, 21-9 से हराकर शुरुआत की. आयुष शेट्टी ने पुरुष एकल में केविन लिन लेनारसिच पर 21-5, 21-5 से जीत हासिल की.
निकोलस राज और तुषार सुवीर की जोड़ी ने पुरुष युगल मुकाबले में एनेल हाक गयोरकोस और मार्क कोरोसा को 21-15, 21-14 से हराकर भारत के पक्ष में कर दिया. रक्षिता रामराज ने महिला एकल में अंजा जोर्डन पर 21-4, 21-4 से जीत दर्ज की. श्रेया बालाजी और श्रीनिधि नारायणन की महिला युगल जोड़ी ने निका बेडिच और किम मातोविच को 21-9, 21-6 से पराजित किया.
ग्रुप-बी में तीसरे स्थान, चीन से मिली एकमात्र हार
भारत इस तरह ग्रुप-बी में 3 अंक से दूसरे स्थान पर रहा. टीम ने आइसलैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्लोवेनिया पर जीत दर्ज की. टीम को एकमात्र हार ग्रुप में शीर्ष पर रही चीन से मिली. चीन टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जिसने 13 खिताब जीते हैं.
2008 में चौथे स्थान पर रही थी भारतीय टीम
भारतीय टीम अब अन्य ग्रुप के दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों से प्लेऑफ मैच खेलेगी, जिससे वह 9 से 16 तक सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रह सके. टीम 2019 में 12वें स्थान पर रही थी और टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 चरण में चौथा स्थान रहा था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक