स्पोर्ट्स डेस्क. राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 82 रन से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है. दिनेश कार्तिक ने 55 रन, हार्दिक पंड्या ने 46 रन बनाए. वहीं आवेश खान ने 4 विकेट लिए. ये तीनों खिलाडी भारत की जीत के हीरो रहे.
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 169 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.5 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 87 रन ही बना सकी. टी-20 इंटरनेशनल में यह टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के ऊपर सबसे बड़ी जीत है. पिछला रिकॉर्ड 48 रन का था. वह जीत इसी सीरीज में विशाखापट्टनम में खेले गए पिछले मैच में आई थी.
बड़ी पारी नहीं खेल पाए मिलर
इस मैच में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी उम्मीद रहे डेविड मिलर कुछ खास नहीं कर पाए. 7 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चोटिल हो गए. तीसरे ओवर में भुवी की गेंद ने गजब बाउंस लिया और बॉल जाकर बावुमा की छाती पर लगा. इसके बाद उन्होंने कुछ देर तक खेलने की कोशिश की, लेकिन वो बहुत ही असहज महसूस कर रहे थे और वापस पवेलियन लौट गए.
कार्तिक ने 27 गेंद में बनाए 55 रन
वहीं टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक ने बनाए. उन्होंने 27 गेंद में 55 रनों की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 203.70 का रहा. ये 16 साल के करियर में उनकी पहली टी-20प् फिफ्टी है. कार्तिक ने अपना पहला टी-20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेला था, लेकिन वो कभी भी टीम इंडिया के लिए टी-20 में फिफ्टी नहीं लगा पाए थे. हार्दिक पंड्या ने भी 31 गेंद में 46 रन बनाए. दोनों के बीच 33 गेंद में 65 रन की साझेदारी हुई.
इस मैच में भी नहीं चला पंत का बल्ला
टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी है. चैथे टी-20 में भी ऋषभ का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. उन्होंने 23 गेंद का सामना किया और सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 73.91 का रहा. पिछली तीन पारियों में 29, 5 और 6 के स्कोर बनाए हैं.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें