स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज मेंस का मुकाबला तो चल ही रहा है। विमेंस टीम का भी मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेला गया। जहां भारतीय महिला टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 178 रन से मैच अपने नाम कर लिया है।

भारत ने जीता मुकाबला
सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में भी भारतीय महिला टीम ने दमदार खेल का नजारा पेश किया। और साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। मैच में टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में इस बार 3 विकेट खोकर 302 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार 135 रन की पारी खेली। इसके लिए 129 गेंद का सामना किया। अपनी इस पारी में मंधाना ने 14 चौके और 1 सिक्सर लगाया। मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर 55 और वेदा कृष्णमूर्ति 51 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान मिताली राज 20 रन ही बना सकी।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जहां धमाकेदार प्रदर्शन किया। तो टीम के गेंदबाजों ने भी दमदार गेंदबाजी की। और साउथ अफ्रीका को 200 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंचने दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 30.5 ओवर में ही 124 रन पर ढेर कर दिया। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों में पूनम यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़, और दीप्ति शर्मा को 2-2 विकेट मिले। झूलन गोस्वामी ने 1 विकेट अपने नाम किया।
इसके साथ ही टीम इंडिया 178 रन के बड़े अंतर से मैच जीतने में कामयाब रही।
मंधाना ने किया कारनामा
स्मृति मंधाना ने मैच में शतकीय पारी खेलकर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। मंधाना ने अबतक अपने वनडे करियर में 3 शतक लगाए हैं। और तीनों ही शतक विदेशी सरजमीं पर लगाएं है। विदेशी सरजमीं पर 3 शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं, इससे पहले मंधाना ने साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली थी। इसके बाद होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 102 रन बनाए। और अब साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।