SPORTS NEWS. भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टी20 क्रिकेट मैच (T20) खेला गया. जिसमें भारत ने श्रीलंका को 2 रनों से हराया. भारतीय टीम ने 5 साल बाद साल का पहला मुकाबला जीता है. इससे पहले इंडिया ने 2017 में इंग्लैंड को 3 विकेट से पटखनी दी थी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. जिसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी. इसमें भारत ने श्रीलंका को 162 रन का टारगेट दिया. उसके बाद टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 160 रन पर आउट कर दिया. श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए, जबकि ओपनर कुसल मेंडिस ने 28 रन. डेब्यू मैच खेल रहे शिवम मावी ने 4 विकेट उड़ाए, तो वहीं उमरान मलिक और हर्षल पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं.
इससे पहले भारत की ओर से दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने छठवें विकेट के लिए नाबाद 68 रनों की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा ओपनर ईशान किशन (37 रन) और कप्तान हार्दिक पंड्या (29 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेली. शुभमन गिल (7), सूर्यकुमार यादव (7) और संजू सैमसन (5) फ्लॉप रहे. श्रीलंका के महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका को एक-एक विकेट मिला.
भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच अब तक 26 T20 मैच खेले गए हैं. इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि श्रीलंका ने 8 मैच अपने नाम किए. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. 2022 में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी. इसे भारतीय टीम ने 3-0 से जीता था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक