बेंगलुरु। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 230 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्विप कर लिया है. भारतीय टीम की घरेलू मैदान पर यह लगातार 15वीं सीरीज जीत भी है. 

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 447 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 210 रन ही बनाकर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह के सातवें विकेट के तौर पर 204 रन के स्कोर पर श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही टीम का ताश के पत्तों की तरह गिरना शुरू हो गया. दिमुथ करुणारत्ने ने अपनी 107 की पारी में संघर्ष का माद्दा दिखाया था. यह उनका भारत में पहला और टेस्ट करियर का 14वां शतक था.

दिमुथ के आउट होने के बाद अश्विन ने लसिथ एम्बुलडेनिया को एलबीडब्ल्यू कर लंका का आठवां विकेट गिराया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने सुरंगा लकमल को बोल्ड आउट कर भारत को जीत से महज एक विकेट दूर कर दिया. इसके बाद अश्विन ने एक बार फिर अपने फिरकी का कमाल दिखाते हुए विश्वा फर्नांडो को शमी के हाथों कैच कराकर भारत को जीत दिला दी. आखिरी के दो विकेट 208 रन पर धराशाई हो गए.

तीन दिन में खेल खत्म

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में भी श्रीलंका की टीम को महज तीन दिनों के भीतर धराशाई कर दिया. इसके पहले मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी भारत ने तीन दिन में लंका को मात दी थी. इस टेस्ट श्रृंखला में श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से तमाम क्रिकेट प्रेमियों को खुश किया है. पहले टेस्ट के आला प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्द्धशतक जड़कर दिन-रात में ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने, वहीं ऋषभ पंत ने महज 28 गेंदों में अपना पचास रन पूरा कर कपिल देव का 40 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है. कपिल ने दिसंबर 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.