HOCKEY WORLD CUP 2023 : एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 (FIH Men’s Hockey World Cup 2023) में भारत ने वेल्स को मात दे दी है. अपने आखिरी पूल मैच में टीम इंडिया ने वेल्स को 4-2 से हरा दिया.

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुरुवार को भारत की ओर से आकाशदीप सिंह ने 2 गोल किए. वहीं शमशेर सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किए. लेकिन इस जीत के बाद भी भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी. भारत को क्रॉसओवर मुकाबला खेलना होगा. इसमें जीतने के बाद टीम क्वार्टर फाइनल में जा पाएगी.

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच (Hockey World Cup 2023) में गुरुवार को भारत की ओर से आकाशदीप सिंह ने 2 गोल किए. वहीं शमशेर सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किए. लेकिन इस जीत के बाद भी भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी. भारत को क्रॉसओवर मुकाबला खेलना होगा. इसमें जीतने के बाद टीम क्वार्टर फाइनल में जा पाएगी.

22 जनवरी को क्रॉसओवर मैच

भारत का क्रॉसओवर मैच 22 जनवरी को पूल-सी में तीसरे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम से होगा. इसमें जीत मिलने के बाद टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में पूल-बी टेबल टॉपर टीम से भिड़ेगी. इससे इंग्लैंड की टीम डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.

भारत (India) :

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जरमनप्रीत सिंह, अभिषेक, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, बहादुर कृष्ण पाठक, ललित कुमार उपाध्याय, संजय नीलम जेस, पीआर श्रीजेश, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, कुमार पाल राज, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, विवेक सागर प्रसाद और सुखजीत सिंह.

वेल्स (Wales) :

डेनियल किरियाकिडेस, लोन वॉल, जैकब ड्रैपर, लेविस प्रोसेर, रुपर्ट शिपर्ली, जेम्स कार्सन, रोड्री फर्लांग, स्टीफन कैली, डेल हचिंसन, राइस ब्रैडशॉ, गारेथ फर्लांग, जॉयलॉन मॉर्गन, जैक प्रिटचार्ड, हाइवेल जोंस, बेंजामिन फ्रांसिस, ल्यूक हॉकर, गारेथ ग्रिफिथ्स, राइस पाइन, फ्रेड न्यूबोल्ड, टॉबी कॉट्रेल रेनॉल्ड्स.