पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत ने वेस्टइंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वर्षा से प्रभावित तीसरे और अंतिम मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 119 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया. मैच में नाबाद 98 रन बनाने वाले ओपनर शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरिज भी चुना गया.

भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने फैसले को सही साबित करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए पारी को सौ से ऊपर ले गए. पहला विकेट 113 रन पर धवन (58) के रूप में गिरा. इसके बाद दूसरा विकेट 199 रन के स्कोर पर श्रेयस अय्यर (44) के तौर पर गंवाया. तीसरा विकेट 211 रन पर सूर्य कुमार यादव (8) के तौर पर गिरा. बारिश से प्रभावित मैच में पहली बार खेल 24वें ओवर पर रोकना पड़ा, जिसकी वजह से मैच के 40 ओवर का करना पड़ा. इसके बाद 36 ओवर पूरे होने पर बारिश आई, जिसके बाद भारतीय पारी को यही पर खत्म कर दिया गया, जब स्कोर 225 रन पर तीन विकेट थे.

इसे भी पढ़ें : श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या को मनाया जाता है हरेली अमावस्या, जानिए क्या है इसका महत्व…

डकवर्थ-लुईस पद्धति की वजह से 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य साधने के लिए उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत काफी खराब रही, पहले दो विकेट बिना खाता खोले ही गिर गए. वेस्ट इंडीज को ओर से कप्तान निकोलस पूरन और ब्रांडन किंग ने सर्वाधिक 42-42 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम के अन्य सदस्य बल्ले से कोई सार्थक योगदान नहीं दे सके और पूरी टीम 26 ओवरों में महज 137 रन पर सिमट गई. इस तरह से भारत ने पहले दो संघर्षपूर्ण मैच के बाद तीसरे मैच में 119 रनों से जोरदार जीत हासिल की.

इसे भी पढ़ें : 28 जुलाई का राशिफल : इस राशि के जातकों का कार्य क्षेत्र में हो सकता है किसी से विवाद, सिरदर्द और तनाव संभव, जानिए आपकी राशि में क्या है खास ?