केनबरा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी श्रृंखला में भारत के पहले टी-20 मैच में 11 रनों से जीत का सेहरा यजुवेंद्र चहल के सिर पर बंधा है, जिसे भारतीय टीम में शामिल ही नहीं किया गया था. बल्लेबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा के चोटिल होने पर उनके स्थान पर शामिल किए गए यजुवेंद्र चहल बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटक कर आस्ट्रेलिया की हार झेलने पर मजबूर कर दिया.

केनबरा के मानुका ओवल में खेले गए पहले टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया. भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शिखर धवन महज एक रन बनाकर मिशेल स्टार्क के शिकार बने. उनके बाद आए कप्तान विराट कोहली भी कोई धमाका नहीं कर पाए और महज 9 पर मिशेल स्वीपसन के शिकार बन गए. दो विकेट गिरने के बाद आए संजू सैम्सन ने आक्रामक पारी खेलकर बड़ी पारी की उम्मीद जगाई थी, लेकिन 23 रन पर वे पेवेलियन चले गए. चौथे क्रम पर आए मनीष पांडेय भी मैच में बिना कोई प्रभाव डाले महज 2 रन ही बना पाए. लगातार गिरते विकेट का असर राहुल पर पड़ा और जल्द रन बनाने के चक्कर में 51 रन के स्कोर पर हेनरिक्स की गेंद पर एबोट को कैच दे बैठे.

राहुल के जाने के बाद आए रविंद्र जडेजा ने हार्दिक पंड्या के साथ पार्टनरशिप बनाने की कोशिश की, लेकिन पंड्या एक दिवसीय मैच का जलवा नहीं दिखा पाए और 16 रन बनाकर पैवेलियन में चले गए. इसके बाद मैच रविंद्र जडेजा के नाम रहा. जिन्होंने 23 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 161 के सम्मानजकर स्कोर तक ले गए. रविंद्र जडेजा को अंतिम ओवर में हेलमेट में गेंद लगने से चोटिल हो गए, उनके स्थानापन्न के तौर पर यजुवेंद्र चहर को दूसरी पारी में concussion substitute के तौर पर उतारा गया.

आस्ट्रेलिया के ओपनर शार्ट और फिंच ने अच्छी शुरुआत करते हुए पावर प्ले के दौरान ताबड़तोड़ रन बनाकर जीत की पूरी उम्मीद जगा दी थी, लेकिन शार्ट के 35 रन और फिंच के 34 रनों पर पैवेलियन में वापस लौटने के बाद कोई दूसरा बल्लेबाज जीत का भरोसा नहीं जगा सका. स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर फिंच के बाद चहल के दूसरे शिकार बने. ग्लेन मैक्सवेल को टी नटराजन ने एलबीडब्ल्यू कर 2 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया. इसके बाद हेनरिक ने अपने 30 रन की पारी से जीत की थोड़ी उम्मीद जगाई थी, लेकिन उनके दीपक चाहर के शिकार बनने के बाद रही-सही उम्मीद खत्म हो गई. आखिर में 150 रनों पर आस्ट्रेलिया की पारी सिमटने के साथ भारत ने 11 रनों से जीत हासिल की.