नई दिल्ली। कोरोना वायरस से सर्वाधिक देशों की सूची में भारत अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। इस सूची में अब भारत से आगे अमेरिका और ब्राजील ही है। देर शाम तक देश में इस महामारी से संक्रमितों की संख्या 6 लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं 19 हजार 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत से पहले रुस तीसर स्थान पर था।

इधर सर्वाधिक संक्रमित देशों की सूची में पहले नंबर पर अमेरिका है जहां 28 लाख 39 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के चपेट में हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस से यहां 1 लाख 29 हजार 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उधर दूसरे नंबर पर मौजूद ब्राजील में यह आंकड़ा 15 लाख 77 हजार पर है, यहां 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।