INDIA BLOCK PROTEST ON VOTE CHORI: विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने आज (11 अगस्त) ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए चुनवा आयोग के खिलाफ संसद से इलेक्शन कमीशन मुख्यालय मार्च करेगी। इंडिया ब्लॉक के 300 सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग तक पैदल मार्च करेंगे। हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी है। इस संबंध में कोई औपचारिक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग पर बीजेपी के लिए वोट चोरी करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर लगातार इलेक्शन कमीशन पर निशाना साध रहे हैं।

इसे लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में विपक्षी INDIA ब्लॉक के 300 सांसद सोमवार को राजधानी दिल्ली में संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे। मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी समेत 25 से ज्यादा दलों के नेता शामिल होंगे। मार्च सुबह 11:30 बजे संसद भवन के मकर द्वार से शुरू होकर परिवहन भवन होते हुए चुनाव आयोग तक जाएगा। सांसदों के लिए रात के खाने का भी इंतजाम मल्लिकार्जुन खरगे ने किया है।

‘वोट चोरी’ का आरोप और वेब पोर्टल
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ में बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एक वेब पोर्टल (votechori.in/ecdemand) लॉन्च किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “वोट चोरी करना लोकतंत्र के खिलाफ है। एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत पर हमला हो रहा है. स्वच्छ मतदाता सूची स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है।
राहुल ने दो मांगें रखी हैं – डिजिटल वोटर लिस्ट सार्वजनिक की जाए और पारदर्शिता लाई जाए ताकि जनता और राजनीतिक दल डेटा का ऑडिट कर सकें। उन्होंने लोगों से पोर्टल पर रजिस्टर कर समर्थन करने की अपील की और कहा कि यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है।

कर्नाटक में ‘फर्जी वोट’ का दावा
कांग्रेस ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 फर्जी वोट मिलने का दावा किया। आरोपों के अनुसार:

  •  11,965 डुप्लीकेट वोटर
  • 40,009 फर्जी/अमान्य पते (जिनमें 30,000 से अधिक ‘0’, ’00’, ”, ” जैसे थे)
  • 10,452 बल्क वोटर (एक पते पर कई मतदाता)
  •  4,132 अमान्य फोटो वाले वोटर
  • 33,692 नए वोटर जिन्होंने फॉर्म6 का दुरुपयोग किया

चुनाव आयोग और बीजेपी की प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे आरोपों के समर्थन में शपथ पत्र दें या देश से माफी मांगें। आयोग ने इन्हें “पुरानी बोतल में नई शराब” करार दिया और कहा कि एक ही नाम या पते पर कई वोटर होने की बात गलत है। बीजेपी ने भी राहुल पर संवैधानिक संस्थाओं को धमकाने और झूठ फैलाने का आरोप लगाया, साथ ही इसे हार से पहले की बौखलाहट बताया।

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मांगा जवाब

इधर कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उनसे पिछले साल के लोकसभा चुनाव में एक मतदाता द्वारा दो बार वोट डालने के आरोप का समर्थन करने वाले दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। सीईओ ने गांधी के हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ दस्तावेज “ईसी डेटा” थे और मतदाता शकुन रानी ने “पोलिंग अधिकारी द्वारा दिए गए” रिकॉर्ड के आधार पर दो बार वोट डाला था।

यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m