रायपुर- गलवान में चीनी सेना से हुई झड़प में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के निवासी गणेश कुंजाम समेत सेना के 20 जवानों की शहादत पर पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने दुख जताया है, उन्होंने शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी है. रमन ने कहा है कि वीर जवानों की शहादत खाली नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते चीन के सैनिकों को भी हताहत किया है.
डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद पर देश में गंभीर प्रतिक्रिया दिख रही है. लोगों की नाराजगी नजर आ रही है. रमन ने कहा कि देश का नेतृत्व सक्षम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो भी हालात सामने दिखेंगे, उसका वैसे ही जवाब दिया जाएगा. देश सेना के साथ खड़ी है.
भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हुए थे. इनमें सबसे ज्यादा 13 शहीद बिहार की दो अलग-अलग रेजिमेंट के हैं. एक शहीद 12 बिहार रेजिमेंट और बाकी शहीद 16 बिहार रेजिमेंट के हैं. शहीद कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू भी 16 बिहार रेजिमेंट से थे.