India-China Export Data October: अक्टूबर महीने का व्यापार डेटा आया तो कई बातें एकदम हैरान करने वाली लगीं. सरकार ने अलग-अलग देशों के हिसाब से भी रपट जारी की है, और उसमें खास तौर पर दो चीजें सबसे ज्यादा ध्यान खींचती हैं, एक तरफ अमेरिका को भारत का निर्यात लगातार दूसरे महीने फिसल गया, और दूसरी तरफ चीन को भेजा गया सामान अचानक जोरदार तरीके से बढ़ गया. यह उछाल भी कोई मामूली नहीं, बल्कि 40 फीसदी से भी ज्यादा रहा, जो आम तौर पर देखने को नहीं मिलता.
दिवाली के समय चीन से आयात तो बढ़ जाता है, ये हर साल होता है, लेकिन चीन को इतना ज्यादा एक्सपोर्ट होना थोड़ा अलग बात है. इसी वजह से यह रिपोर्ट चर्चा में है.
Also Read This: Fujiyama IPO अलॉटमेंट आज: निवेशकों की किस्मत खुलेगी या बाजार देगा झटका?

अमेरिका के साथ व्यापार: निर्यात दबा, आयात बढ़ा
अक्टूबर में अमेरिका को भेजा गया भारतीय माल करीब 8.58% कम होकर 6.3 अरब डॉलर रह गया. कई विशेषज्ञ मानते हैं कि वहां भारतीय सामान पर लगाए गए 50% भारी शुल्क की वजह से निर्यात पर सीधा असर पड़ा है. उधर, अमेरिका से भारत में आने वाला माल बढ़कर 4.46 अरब डॉलर पहुँच गया, यानी लगभग 14% की बढ़त.
अप्रैल से अक्टूबर तक की बात करें तो कुल निर्यात फिर भी 52 अरब डॉलर के आसपास रहा, जबकि आयात भी करीब 30 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. दोनों देशों के बीच नया व्यापार समझौता बनाने को लेकर बातचीत चल रही है. इसी सिलसिले में भारतीय टीम अमेरिका में बैठकों में हिस्सा ले रही है.
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि ऊंचे शुल्क के बावजूद भारत ने स्थिति को काफी हद तक संभाले रखा है.
Also Read This: बाजार में अचानक सन्नाटा…गिफ्ट निफ्टी फिसला, एशिया डगमगाया; वैश्विक संकेतों के पीछे आखिर क्या रहस्य?
चीन के साथ व्यापार: रिकॉर्ड स्तर पर एक्सपोर्ट (India-China Export Data October)
चीन की तरफ इस बार तस्वीर बिल्कुल अलग रही. भारत का चीन को निर्यात अक्टूबर में 42% बढ़कर 1.62 अरब डॉलर पहुंच गया. चीन जैसे बाजार में इतनी बड़ी छलांग अक्सर नहीं देखी जाती, इसलिए इसे एक तरह का रिकॉर्ड माना जा रहा है.
अप्रैल से अक्टूबर 2025-26 की अवधि में भी चीन को निर्यात 24% से ज्यादा बढ़कर 10 अरब डॉलर तक पहुंच गया.
उधर, चीन से आयात भी अक्टूबर में 15.63% बढ़कर 11.1 अरब डॉलर हो गया. वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में चीन से आयात कुल 74 अरब डॉलर रहा, जो लगभग 12% अधिक है.
Also Read This: आज के Intraday Mystery Picks: बाजार के 20 दमदार स्टॉक जो बना सकते हैं जबरदस्त मुनाफा!
किस-किस देश को कम हुई सप्लाई?
अक्टूबर में भारत से जिन देशों को कम सामान गया, उनमें UAE, नीदरलैंड, ब्रिटेन, जर्मनी, बांग्लादेश, सिंगापुर, सऊदी अरब, नेपाल, इटली, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, बेल्जियम और दक्षिण कोरिया जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
हालांकि, हांगकांग और स्पेन के लिए भेजे गए सामान में बढ़ोतरी देखने को मिली.
कहां से कम हुआ आयात?
इंपोर्ट की बात करें तो रूस, सऊदी अरब, इराक, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और ताइवान से आने वाला सामान अक्टूबर में कम रहा. इसके उलट UAE, सिंगापुर, जापान, मलेशिया, ब्रिटेन और थाईलैंड से आने वाले आयात में बढ़त देखी गई.
Also Read This: आज बाजार किस ओर मुड़ेगा?…इन खबरों पर टिकी है पूरे दिन की चाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

