नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है. जिससे देश में संक्रमण का खतरा और बढ़ता जा रहा है. पिछले एक दिन में सर्वाधिक करीब 11 हजार कोरोना मरीज मिले है, जबकि करीब 400 लोगों ने महामारी से दम तोड़ा है. यानी मौतें के आंकड़े में भी वृद्धि हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच गई है. कोरोना केस के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर आ गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10 हजार 956 नए मामले सामने आए हैं,जबकि 396 लोगों की मौत हुई है. जो कि अब तक सबसे अधिक मामला है.

8 हजार 498 लोगों की मौत

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 लाख 97 हजार 535 हो गई है. जिनमें से 1 लाख 41 हजार 842 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 1 लाख 47 हजार 195 लोग ठीक हो चुके हैं. वही अब तक 8 हजार 498 लोगों की मौत हो चुकी है.

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जिसकी हालात काफी खराब हैं. यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या 97 हजार 648 पर पहुंच गई है. वहीं 24 घंटे में 152 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 3590 हो गई है. राज्य में पिछले करीब तीन हफ्तों से लगातार हर दिन 2 हजार नए केस सामने आ रहे हैं.

संक्रमित राज्यों में दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में अब तक के 1875 नए संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 38 हजार 716 हो गया है. तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां कोरोना के 34 हजार 687 केस है. चौथे नंबर पर गुजरात है, जहां 22 हजार 32 केस हैं.

ये है राज्यों की स्थिति

S. No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths** Total Confirmed cases*
1 Andaman and Nicobar Islands 5 33 0 38
2 Andhra Pradesh 2301 3048 80 5429
3 Arunachal Pradesh 57 4 0 61
4 Assam 1881 1432 6 3319
5 Bihar 2681 3266 36 5983
6 Chandigarh 41 286 5 332
7 Chhattisgarh 945 447 6 1398
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 28 2 0 30
9 Delhi 20871 12731 1085 34687
10 Goa 350 67 0 417
11 Gujarat 5546 15101 1385 22032
12 Haryana 3644 2260 64 5968
13 Himachal Pradesh 184 280 6 470
14 Jammu and Kashmir 2702 1820 52 4574
15 Jharkhand 961 630 8 1599
16 Karnataka 3196 2977 72 6245
17 Kerala 1258 968 18 2244
18 Ladakh 80 54 1 135
19 Madhya Pradesh 2768 7042 431 10241
20 Maharashtra 47980 46078 3590 97648
21 Manipur 293 73 0 366
22 Meghalaya 25 18 1 44
23 Mizoram 101 1 0 102
24 Nagaland 106 22 0 128
25 Odisha 1023 2354 9 3386
26 Puducherry 88 67 2 157
27 Punjab 569 2259 59 2887
28 Rajasthan 2798 8775 265 11838
29 Sikkim 12 2 0 14
30 Tamil Nadu 17662 20705 349 38716
31 Telangana 2162 1993 165 4320
32 Tripura 634 278 1 913
33 Uttarakhand 786 842 15 1643
34 Uttar Pradesh 4451 7292 345 12088
35 West Bengal 5338 3988 442 9768
Cases being reassigned to states 8315 8315
Total# 141842 147195 8498 297535