नई दिल्ली। खराब आर्थिक हालात के बाद भी पाकिस्तान अपनी भारत विरोधी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा है. लगातार किए जा रहे दुष्प्रचार पर नकेल कसते हुए भारत ने पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया है. पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में जाने पर अब एक ही संदेश दिखाई देता है “कानूनी मांग के जवाब में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को भारत में रोक दिया गया है.”

भारत ने बीते छह महीने में दूसरी बार पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan पर रोक लगाई गई है. हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के खिलाफ यह कदम क्यों उठाया है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. गौरतलब है कि ट्विटर के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अदालत के आदेश के बाद किसी के भी अकाउंट को पूरी तरह से बंद किया जा सकता है.

बता दें कि पाकिस्तान की सरकार का आधिकारिक हैंडल @Govtof Pakistan संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा जैसे देशों से देखा जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के आईटी मंत्रालयों में से किसी ने भी अभी तक इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. इसके पहले अक्टूबर 2022 में भी पाकिस्तान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भारत में रोक लगा दी गई थी. इससे पहले जुलाई में भी इसे बैन कर दिया गया था. हालांकि, दोनों ही मौकों पर बाद में इसे रिस्टोर कर दिया गया था.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें :