IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी के साथ ही रुतुराज गायकवाड़ को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बाहर कर दिया गया है। BCCI के सेलेक्टर्स ने 11 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है। हालांकि श्रेयस अय्यर की टीम में खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि उन्हें सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस मिल पाता है या नहीं।

बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गायकवाड़ ने दूसरे वनडे में 83 गेंदों में 105 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक था। हालांकि पहले और तीसरे मैच में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा। श्रेयस अय्यर के वापसी के बाद गायकवाड़ को स्क्वाड से बाहर कर दिया गया।

विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी है धमाल

रुतुराज गायकवाड़ वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ शानदार 164 रन की पारी खेली और मुंबई के खिलाफ 66 रन बनाए। उनका यह प्रदर्शन दर्शाता है कि वह भारतीय टीम में फिर से वापसी की ओर हैं। सूत्रों का मानना है कि उनकी अगली टीम में वापसी संभवतः किसी खिलाड़ी की चोट या फिटनेस इश्यू के कारण ही हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : IPL 2026: BCCI के निर्देश के बाद KKR का बड़ा फैसला, बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से किया रिलीज

गायकवाड़ ने साल 2022 में किया था डेब्यू

गायकवाड़ ने 2022 में भारतीय वनडे टीम में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 9 वनडे मैचों में 228 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने 23 T20I मैचों में कुल 633 रन भी बनाए हैं।

आईपीएल में रुतुराज चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं और टीम के लिए कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल 2502 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H