AUS vs IND 2nd ODI: वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का पिछले दो सालों से टॉस हारने का सिलसिला जारी है। एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी कप्तान गिल ने टॉस गंवा दिया। इससे पहले बीते रविवार को पर्थ में भी ऐसा ही हुआ था। इस साल शुभमन गिल ने कप्तानी की 9 पारियों में सिर्फ एक बार ही टॉस जीता है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में सभी टॉस गंवाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में भी टॉस हार गए। हालांकि दिल्ली टेस्ट में उन्हें एक बार जीत मिली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे में दोनों मैचों में उनका यह कारनामा सफल नहीं हो सका।

भारत ने लगातार 17वीं बार हारा टॉस

आज के मुकाबले को मिलाकर भारत ने वनडे इंटरनेशनल में लगातार 17वीं बार टॉस गंवा दिया है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 15 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था। इसके बाद 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत टॉस हार गया और तब से यह लंबा सिलसिला जारी है।

सांख्यिकी के अनुसार, लगातार 17 बार टॉस हारने की संभावना सिर्फ 1/131072, यानी 0.00076 प्रतिशत होती है। इससे भारत का यह रिकॉर्ड और भी दिलचस्प बनता है।

पिछले रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

गौरतलब है कि भारत ने कुछ वक्त पहले वनडे में लगातार टॉस हारने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा था। इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था, जिन्होंने लगातार 11 वनडे मैचों में टॉस गंवाए थे। भारतीय टीम ने अब यह आंकड़ा बढ़ाकर 17 कर दिया है। इस दौरान 12 टॉस रोहित शर्मा की कप्तानी में गंवाए गए थे, जबकि केएल राहुल की कप्तानी में यह आंकड़ा 3 रहा।

टॉस की हार में भी जीत का प्रतिशत शानदार

टॉस जीतना यह सुनिश्चित नहीं करता कि आप मैच जीतेंगे ही, लेकिन यह खेलने की परिस्थितियों का बेहतर लाभ उठाने का अवसर देता है। हालांकि, भारत इस बात से खुश हो सकता है कि इस अवधि के दौरान उनका जीत प्रतिशत 62.5 रहा है। लगातार टॉस हारने के बावजूद 16 वनडे में से 10 जीतना यह साबित करता है कि टीम हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H