कुंदन कुमार, पटना. Asian Champions Trophy 2024: भारत ने हाकी में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया है. ये एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में तीसरा मौका है जब भारतीय टीम ने यह खिताब जीता है. सीएम नीतीश कुमार ने भारत की जीत पर बधाई व शुभकामनाएं दी है.
पेनल्टी कार्नर को गोल में किया तब्दील
बता दें कि एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब भारतीय टीम ने यह खिताब जीता है. मैच की बात करे तो मैच का एकमात्र गोल भारत की ओर से आया. दीपिका ने 31वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर इस जीत की गाथा लिखी. बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए इस फाइनल मुकाबले को देखने उमड़ी भीड़ ने खिलाड़ियों में जमकर उत्साह भरा.
हॉफ टाइम तक नहीं हुआ था कोई गोल
भारत और चीन के बीच खेले गए फाइनल मैच में पहले 2 क्वार्टर दोनों टीमों की तरफ से एक गोल भी नहीं हो पाया था. हालांकि तीसरा क्वार्टर शुरू होने के बाद पहले ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे दीपिका ने गोल में तब्दील किया. सलीमा टेटे भारतीय टीम की अगुवाई कर रही थी. उन्हें इस टूर्नामेंट से पहले ही भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था.
सीएम नीतीश ने दी भारतीय टीम को बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के राज्य खेल अकादमी एवं बिहार खेल विश्वविद्यालय-सह-राज्य खेल परिसर में आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत की जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बिहार में पहली बार आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत ने फाइनल मुकाबले में चीन पर 1-0 से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है, जो पूरे देश के लिये गौरव की बात है. इस चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूरी एकजुटता और अनुशासन के साथ खेलते हुये इस चैंपियनशिप में भाग ले रही सभी टीमों मलेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन और थाईलैंड को पराजित किया है.
ये भी पढ़ें- OMG! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गाड़ी का ही कट गया चालान, जानें सुशासन बाबू ने तोड़ा कौन सा नियम?
सीएम नीतीश ने कहा कि, एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी की इस खिताबी जीत में भारतीय महिला हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, ऊर्जा और धैर्य के साथ ही दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम को भविष्य के लिये भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ये सब फालतू की बात…’, BJP नेता विनोद तावड़े के पैसे बांटने वाले वायरल वीडियो पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें