रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रायपुर का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शुभ रहा. भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त देकर एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली. स्टेडियम में खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से जुटे दर्शकों का पूरा पैसा वसूल हो गया.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दम दिखाते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 108 रनों पर ढेर कर दिया है. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, वाशिंगटन सुन्दर ने 2 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन गलिप्स ने 36, मिचेल ब्रेसवेल ने 23 और मिचेल सेंटनर ने 27 बनाए हैं, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है.
जीत के लिए महज 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सधी शुरुआत की. रोहित शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए चौकों-छक्कों की मदद से महज 47 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए. रोहित की पारी को देख उनका नन्हा प्रशंसक ने स्टेडियम में घुसकर उन्हें गले लगा लिया. लेकिन एक रन के बाद ही रोहित सिप्ले की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. रोहित के बाद मैदान में उतरे विराट कोहली भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और महज 11 रन के स्कोर पर सेंटनर की गेंद पर स्टंपिंग कर दिए गए. इसके बाद मैच को जीत तक ले जाने का काम शुभमन गिल 20वें ओवर में चौका लगाकर पूरा किया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक