पुणे। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रन से पराजित कर श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. मैच की पहली पारी में 254 रन नाटआउट बनाने वाले कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. श्रृंखला का अंतिम मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.
पहली पारी में भारत के 601 रन का विशाल स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 189 के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं बना पाया, सबसे ज्यादा 48 रन ओपनर डीन एल्गर ने बनाए, इसके बाद बाकी तेंबी बुव्मा ने 38 और विरोन फिलेंडर ने 37 रन बनाए. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक 72 रन बनाने वाले केशव महाराज दूसरी पारी में 22 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. केशव महाराज के आउट होने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका न केवल मैच बल्कि श्रृंखला भी हार गया.
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को ढहाने में स्पिनर रविंद्र जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने 3-3 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने 2 और इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए.
भारत ने रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीका पर दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारत ने घरेलू श्रृंखला में लगातार 11वीं जीत हासिल कर नया इतिहास बना दिया. इसके पहले लगातार 10 जीत के साथ भारत आस्ट्रेलिया के बराबरी पर था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को वर्ष 2008 के बाद पहली बार फालोआन खिलाते हुए जिस तरह से भारत ने जीत हासिल की है, वह भी शानदार है.