स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका में भले ही कोहली एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन क्रिकेट में इंडियन अंडर-19 टीम और भारतीय मेंस हॉकी टीम कमाल का खेल दिखा रही है. भारतीय मेंस हॉकी टीम इन दिनों अपने न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां भारतीय टीम चार देशों की इन्विटेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है.ब्लेक पार्क में खेले गए मुकाबले में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से था. जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हरा दिया.

भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

टूर्नामेंट के अंतिम राउंड रॉबिन मैच में भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती थी. जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलने वाला था और यहां भारतीय टीम के युवा धुरंधरों ने कमाल का खेल दिखाया. पुरानी गलितयों से सबक ली और धारदार हॉकी खेली जिसकी नतीजा ये रहा की भारतीय टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मनप्रीत सिंह के धुरंधरों ने शानदार शुरुआत की और हरमनप्रीत सिंह ने मनदीप सिंह की ओर से मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागने में कोई गलती नहीं की. भारतीय टीम मैच में 1-0 से आगे हो गई. ये बढ़त भारतीय टीम ने मैच के दूसरे मिनट में ही हासिल कर ली.

मैच के दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने खेल पर अपना दबदबा बनाए रखा और 21वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने गोल दाग दिया. और टीम को 2-0 से आगे कर दिया. अब क्या था मैच पर भारतीय टीम की अच्छी पकड़ बन चुकी थी.

हलांकि तीसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने जरूर थोड़ी प्रयास किया और मैच के 45वें मिनट में एक गोल दाग कर टीम का स्कोर  2-1 कर दिया. लेकिन मैच के चौथे क्वार्टर में एक बार फिर से युवा खिलाड़ी मनदीप सिंह ने मैच के 47वें मिनट में एक और गोल दागकर भारतीय टीम को 3-1 से आगे कर दिया और इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक अहम मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर ली.

फाइनल में पहुंचा भारत

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. जहां उसका मुकाबला ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता टीम बेल्जियम से होगा. पिछले मैच में बेल्जियम भारत को 2-0 से हरा चुका है.

मैच के बाद बोले कोच

मैच के बाद भारतीय टीम के कोच शुअर्ड मरेन ने कहा हमने आज बेहतर तरीके से मैच की शुरुआत की थी. मैंने इस मैच में टीम के हर खिलाड़ी का योगदान देखा. खिलाड़ियों के लिए उनकी क्षमता को बेहतर करना होगा.