स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच चेन्नई में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार अंदाज में जीत हासिल की. और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैच की टी-20 सीरीज में 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया.

6 विकेट से जीता भारत

सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में टॉस का बॉस वेस्टइंडीज की टीम बनी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सामने 182 रन का बड़ा टारगेट सेट किया, जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम के 2 विकेट तो 45 रन पर ही गिर गए, रोहित शर्मा 4 और लोकेश राहुल 17 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद शिखर धवन और रिषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, और टीम इंडिया 6 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही. रिषभ पंत ने 38 गेंद में 58 रन बनाए, अपनी इस पारी में पंत ने 5 चौका और 3 सिक्सर लगाया. शिखर धवन ने 62 गेंद में 92 रन की पारी खेली.

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 181 रन बनाए, वेस्टइंडीज की ओर से पूरन ने 25 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी खेली तो वहीं, डैरेन ब्रावो 37 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे.

टीम इंडिया की गेंदबाजी

टीम इंडिया के गेंदबाजों में 1 विकेट वाशिंगटन सुंदर को मिला तो वहीं 2 विकेट युजवेंन्द्र चहल ने हासिल किया.

सीरीज पर 3-0 से कब्जा

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में भी शानदार जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैच की सीरीज में कैरेबियाई टीम का 3-0 से सफाया कर दिया.