Operation Sindoor India Delegation in US: आतंकवाद (Terrorism) पर पाकिस्तान (Pakistan) का चेहरा बेनकाब करने और भारत की नीति दुनिया के साथ साझा करने शशि थरूर (Shashi Tharoor) के नेतृत्व में भारतीय डेलिगेशन अमेरिका पहुंच गया है। भारतीय डेलिगेशन ने 9/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मेमोरियल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डेलिगेशन को लीड कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जो अमेरिका ने झेला, हम भी वही सालों से झेल रहे हैं। भारत पर बार-बार होने वाले आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए थरूर ने जोर दिया कि ‘आतंक के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए और हम हालिया हमले के दोषियों की तलाश तब तक नहीं रोकेंगे जब तक वे पकड़े नहीं जाते।

पानी-पानी दिल्लीः Delhi-NCR में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, कारें डूबी, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित; एयरलाइंस कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सांसद गंटी हरीश मधुर, सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, सांसद भुवनेश्वर कलिता, सांसद मिलिंद देवड़ा और पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ 9/11 स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी थे।

कोरोना से 24 घंटे में 2 की मौत: 27 नए केस मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 363 पहुंची; केंद्र सरकार ने ए़डवाइजरी जारी की

न्यूयॉर्क में 9/11 मेमोरियल के बाहर मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, “9/11 मेमोरियल की यह यात्रा एक गंभीर स्मरण है कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ, उसी तरह भारत भी बार-बार इस घाव को झेल चुका है। इस मार्मिक स्मारक में आज जिन घावों के निशान देखे जा रहे हैं, वैसे ही घाव हमने भी सहे हैं। हम यहां एकजुटता की भावना के साथ आए हैं और यह भी कहने आए हैं कि यह एक मिशन है।

बांग्लादेश में सियासी उठापटक पर लगा विराम : यूनुस के पास ही रहेगा अंतरिम सरकार की कमान, बैठक में बनी सहमति

पहलगाम आतंकी हमले पर बात

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने तय किया कि वे जम्मू-कश्मीर में सामान्यीकरण की प्रक्रिया पर हमला करना चाहते हैं। साथ ही कश्मीर के लोगों की समृद्धि को भी रोकना चाहते हैं। यानी, यह सिर्फ किसी व्यक्ति द्वारा बम से लोगों पर किया गया आतंकवादी हमला नहीं था। यह लोगों का एक समूह था जो अपने सामने लोगों के धर्म की पहचान कर रहा था और उसी आधार पर उनकी हत्या कर रहा था, जिसका मकसद भारत में प्रतिक्रिया को भड़काना था, क्योंकि पीड़ित मुख्य रूप से हिंदू थे। दुख की बात है कि भारत के पास इस बात पर संदेह करने का कोई कारण नहीं था कि यह कहां से आया।

Kannada Language Controversy: बेंगलुरु के ATM में नहीं दिखी कन्नड़ भाषा तो भड़का एक्टिविस्ट ; बोला – ‘सिर्फ हिंदी और इंग्लिश ही क्यों?’

हम तब तक उनकी तलाश करेंगे जब तक वो मिल नहीं जाते’
 
उन्होंने कहा, ‘यह समय उदासीनता का नहीं, बल्कि परस्पर शक्ति और सहयोग का है, ताकि हम सब मिलकर उन मूल्यों के लिए खड़े हो सकें जिन्हें अमेरिका ने हमेशा महत्व दिया है- लोकतंत्र, स्वतंत्रता, विविधता और विभिन्न समुदायों का शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व. दुर्भाग्यवश, ये सभी मूल्य उन लोगों के एजेंडे में नहीं हैं जिन्होंने ऐसे हमले किए। भारत पर बार-बार होने वाले आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए थरूर ने जोर दिया कि ‘आतंक के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए और हम हालिया हमले के दोषियों की तलाश तब तक नहीं रोकेंगे जब तक वे पकड़े नहीं जाते।

चप्पल, टूथपेस्ट और यहां तक कि अंडरवियर तक… तिहाड़ जेल के कैदी अब सब बनाएंगे, इन हाउस यूनिट लगवाने की तैयारी में जेल प्रशासन

उन्होंने कहा, ‘हमें यह सोचने की जरूरत है कि ये लोग कहां ठिकाना बनाए बैठे हैं, कहां इन्हें पनाह मिलती है, कहां इन्हें ट्रेनिंग दी जाती है, कहां से इन्हें हथियार, फंड और मदद मिलती है। जो लोग इन भयावह हमलों को अंजाम देने में इनकी मदद करते हैं, उन्हें भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

हैवान बाप ने बेटी की गला घोंटकर की हत्या, शव दफनाया ; मां बोली – “बच्ची ने पिता और दादी को आपत्तिजनक स्थिती में देख लिया था”

गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा

प्रतिनिधिमंडल, जो वर्तमान में अमेरिका में है, गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया भी जाएगा, जिसका नेतृत्व कांग्रेस के शशि थरूर करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में शांभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी), सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जी एम हरीश बलयागी (तेलुगु देशम पार्टी), शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या, भुवनेश्वर के लता (सभी भाजपा से), मल्लिकार्जुन देवड़ा (शिवसेना) और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू शामिल हैं।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m