बैंकाक। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल 9 पदक हासिल कर शीर्ष पर रहे. दक्षिण कोरिया की टीम तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य जीतकर दूसरे स्थान पर रही.

चैंपियनशिप में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज राकेश कुमार ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई, जिसके दम पर भारत ने दक्षिण कोरिया जैसी दिग्गज टीम को पीछे धकेलकर शीर्ष पर पहुंच गया. इससे पहले राकेश और सूरज सिंह ने पुरूषों के कंपाउंड वर्ग में चीनी ताइपै के पुंग हुंग वू और चिह चियांग चांग को 147.144 से हराकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता.

राकेश ने शीतल देवी के साथ इंडोनेशिया के टी आडी आयुडिया फेरेली और केन एस को 154.149 से हराकर मिश्रित टीम वर्ग में भी स्वर्ण हासिल किया. वहीं महिला कंपाउंड ओपन टीम में शीतल और ज्योति ने कोरिया की जिन यंग जियोंग और ना मि चोइ को 148.137 से हराकर स्वर्ण हासिल किया. भारत ने महिला रिकर्व टीम फाइनल, पुरूष रिकर्व युगल, पुरूष रिकर्व डब्ल्यूवन युगल में रजत पदक जीता. सरिता ने महिला कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य जीता.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन पर भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को बधाई दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि दल ने चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण सहित कुल नौ पदक जीतकर चमकदार प्रदर्शन किया. प्रत्येक एथलीट को उनके योगदान के लिए बधाई. ये खिलाड़ी हमेशा हमें इसी तरह गौरवान्वित करते रहें.