शिखिल ब्यौहार, उज्जैन. India Election 2024 4th Phase Voting : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चौथे चरण (Lok Sabha Election 4th Phase Voting) की वोटिंग 13 मई को शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान किया जाएगा. चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान किया जाएगा, जिसमें मध्य प्रदेश (MP 4th Phase Lok Sabha Election) की 08 सीटें शामिल है. इन्हीं सीटों में से एक सीट है उज्जैन… जहां बीजेपी और कांग्रेस की कड़ी टक्कर है.
उज्जैन सीट पर कांग्रेस से प्रत्याशी विधायक महेश परमार और भाजपा से सांसद रहे अनिल फिरोजिया फिर एक बार मैदान में हैं. कभी कांग्रेस के कब्जे में रही यह सीट अब लंबे समय से भाजपा का गढ़ बन चुकी है. कांग्रेस विधायक महेश परमार और भाजपा से सांसद रहे अनिल फिरोजिया फिर एक बार मैदान में हैं.
उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट की बात करें तो भाजपा की ओर से डॉ. सत्यनारायण जटिया ने सर्वाधिक 9 चुनाव लड़े और 7 जीते हैं. इस सीट पर अब तक कुल 17 चुनाव हुए हैं. इनमें सर्वाधिक भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यनारायण जटिया ने 9 बार चुनाव लड़ा और 7 चुनाव जीते. आखिरी चुनाव उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू से हारा था.
बीजेपी का गढ़ रही उज्जैन सीट
उज्जैन संसदीय क्षेत्र 8 विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बना है. इन विधानसभाओं में उज्जैन की 7 और रतलाम की 1 विधानसभा आलोट शामिल है. 1984 के बाद यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला रहा है. 1984 और 2009 को छोड़कर कांग्रेस यहां कभी भी नहीं जीत पाई.
उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 2097 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 7 बजे वोटिंग जारी है. जिसमें 315 क्रिटिकल केंद्र और 1105 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी. इस बार उज्जैन लोकसभा के लिए कुल 9 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं.
इतनी है मतदाताओं की संख्या
संसदीय क्षेत्र में 9318 कर्मचारी मतदान के लिए तैनात हैं. इसके अतिरिक्त 240 सेक्टर ऑफिसर्स, 342 माइक्रो आब्जर्वर,1844 विशेष पुलिस अधिकारी मिलकर निर्वाचन कराएंगे. उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 23 अप्रैल 2024 की स्थिति में 17,72,734 मतदाता हैं. जिसमें 907231 पुरुष, 891395 महिलाएं एवं 78 अन्य शामिल हैं.
6 विधानसभा पर BJP, 2 पर कांग्रेस का कब्जा
संसदीय क्षेत्र में उज्जैन जिले की सात और रतलाम की एक विधानसभा सीट शामिल है. नगाड़ा-खचरौड़, घटिया, वडनगर, महीदपुर, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, अलोट, तराना विधानसभा शामिल है. 6 विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी और 2 (महिदपुर और ताराना) पर कांग्रेस का कब्जा है.
2019 में अनिल फिरोजिया को मिली थी जीत
BJP से अनिल फिरोजिया चुनावी मैदान में हैं. 2019 के चुनाव में फिरोजिया ने कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 3 लाख 65 हजार 637 वोटों से पराजित किया था. अनिल फिरोजिया को 7,91,663 वोट मिले थे और बाबू लाल मालवीय को 4,26,026 वोट मिले थे.
जातिगत समीकरण
इस सीट पर सामान्य वर्ग के मतदाता 24.6 प्रतिशत हैं. पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की संख्या 18.6 प्रतिशत है. इसके अलावा, एससी-एसटी मतदाताओं की जनसंख्या 46.3 प्रतिशत हैं. अल्पसंख्यक समाज के मतदाताओं की संख्या मात्र 3.9 प्रतिशत और अन्य 6.6 प्रतिशत हैं. बलई समाज (SC) के मतदाता साढ़े तीन लाख हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक